Mobile Phone Buying Guide Hindi



best phone buying guide hindi

अगर आप एक Mobile Phone खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां पर Mobile Phone Buying Guide Hindi में मिलेगी जिसे आप पढ़ कर अपने लिए एक अच्छे से अच्छा Mobile Phone चुन सकते हैं।

जब भी आप एक Mobile Phone खरीदते हैं तो आप उसमें बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते होंगे जैसे Proceser, Camera, battery आदि लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन को ध्यान में रखते हुए हमें मोबाइल खरीदना चाहिए।  

आज हम यहां पर बात करेंगे कि Mobile Phone खरीदते समय आपको Proceser, Camera, battery के अलावा और किन-किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आप एक अच्छे से अच्छा Smartphone अपने budget में खरीद सकें।

अगर आप एक अच्छे से अच्छा Smartphone को अपने budget में खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपने Smartphone को चुनना होगा इसे चुनने के लिए आपको इनके बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए जो हमने आपको यहां पर विस्तार से बताया है।

Mobile Phone Buying Guide Hindi

जब मैं भी ज्यादा technology के बारे में नहीं जानता था तब मैंने भी कई बार ऐसी गलतियां की है मैंने लोगों की बातें सुनकर directly बिना कुछ जांच कीजिए Smartphone खरीद लिया और बाद में मुझे पता चलता है कि उस budget में मुझे इससे भी अच्छा mobile मिल सकता था यह चीजें आपके साथ ना हो इसलिए मैं आपके लिए आज एक best Smartphone buying guide hindi में लिख कर आया हूं जिसे आप पढ़ कर अपने लिए एक अच्छा Smartphone चुनने का सफर तय कर सकते हैं।

सबसे पहले मैं आपको उन बिंदुओं को बता देता हूं जो आपको एक Smartphone खरीदते समय ध्यान में रखनी है और उन बिंदुओं पर ही एक Smartphone को परख कर आप को खरीदना है।   

Your Budget

आपको एक Smartphone खरीदने के लिए सबसे पहले अपने budget को चुनना चाहिए और उसके बाद में अपने budget के हिसाब से ही internet पर search करना चाहिए कि आपके budget के हिसाब से आपके लिए best Smartphone कौन सा हो सकता है और बाकी दिए गए बिंदुओं पर उस Smartphone को परखना चाहिए। 

सबसे पहले अगर आप अपना budget चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने budget के हिसाब से बाकी बिंदुओं को compare पर करना बहुत ही आसान हो जाएगा, और अपने budget के हिसाब से बहुत सारे products को आप आसानी से compare कर सकते हैं।

Check your Budget phone on Amazon and Flipkart

Your Purpose

अपने budget को चुनने के बाद आप यह देख सकते हैं कि आप किस कारण के लिए Smartphone लेना चाहते हैं अगर आप सिर्फ calling and simple browsing के लिए Smartphone लेना चाहते हैं तो आप एक budget फोन ले सकते हैं।

आप gaming इत्यादि के लिए Smartphone लेना चाहते हैं तो आपको अपना budget थोड़ा सा बढ़ाना पड़ेगा और एक अच्छा Smartphone लेना चाहिए जिसे आप बहुत ही अच्छी तरीके से gaming कर पाएंगे। 

Pick Your Operating System

आपके फोन में कौन सा oprating system होगा यह बहुत ही ज्यादा मायने रखता है आज के समय में market में दो ही oprating system है जो पूरे market को lead कर रहे हैं उन दोनों का नाम है Android और iOS .

Android

अगर हम android oprating system की बात करें तो वैसे तो यह open source oprating system है लेकिन आज के समय में जो android mobiles में google android चल रहा है वह google द्वारा modified android है जिसने custom रूप से google के apps मिलते हैं और वह android पूरा google पर ही run करता है। 

iOS

iOS oprating system Apple की तरफ से आता है जो apple का official oprating system है apple के सभी products का एक अलग oprating system होता है या हम इस प्रकार कह सकते हैं कि apple अपनी एक अलग ecosystemपर ही काम करता है।    तो आप इन दोनों oprating system में से अपने लिए एक oprating system चुन सकते हैं और उसके बाद ही आप इन दोनों में से अपने लिए best oprating system चुनकर आगे की points को follow करें।   

Display

जब आप एक mobile फोन खरीदते हैं तो उसमें display एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु होता है आप अपने मोबाइल फोन के लिए एक अच्छा display जरूर सुने जिसमें आप Amoled display,super amoled display, या अन्य किसी प्रकार की display आजकल market में आते हैं उन्हें चुन सकते हैं।    https://www.youtube.com/embed/kWlFc7cnLN4    display के बारे में ज्यादा जाने के लिए मैं यहां पर एक video डाल रहा हूं आप इसे देखकर मोबाइल में आने वाले सभी display के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। 

Camera

मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त हैं जो Mobile Phone सिर्फ Camera के लिए लेते हैं या वह सिर्फ फोटो खींचने के लिए ही मोबाइल लेते हैं मुझे फोटो खींचने का ज्यादा शौक नहीं है लेकिन मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त है जो दिन भर फोटो खींचते रहते हैं और social media पर post करते रहते हैं।

अगर आपको भी फोटो खींचने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप एक अच्छा Camera वाला smartphone ले सकते हैं जिस फोन की Camera की Quality अच्छी हो और आपके Budget में वह सबसे अच्छा Camera phone हो। 

Know Your Procesor

आज के समय में Market में बहुत सारी ऐसी Companies है जो Smartphones के Procesor बनाती है जैसे snapdragon और exynos इत्यादि और बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी है जो अपने मोबाइल का खुद Procesor बनाती है। 

Apple कंपनी आजकल अपने Procesor खुद बनाने लगी है और इस तरह अलग-अलग कंपनियां है जो अपने Procesors को खुद बनाती है आप उन सभी Procesor में comparission कर सकते हैं और आपके फोन के हिसाब से जो Latest और best Procesor है उसे चुन सकते हैं।

आज के समय में आने वाले सभी Procesor को compare करने के लिए मैं यहां पर एक youtube video add कर रहा हूं जिसे आप देख सकते हैं और Procesor के बारे में बहुत ही deep level से समझ सकते हैं।   

Ram

आजकल अगर हम देखें तो हर कोई अपने फोन में game खेलता है और game खेलने के लिए आपके फोन की ram अच्छी होना बहुत जरूरी है अगर आपके फोन में कम से कम 4GB ram है तो ही आप अपने फोन में गेम खेल पाएंगे या smoothly games खेल पाएंगे।

अगर आपका फोन 4GB Ram से कम का है तो आप उसमें अच्छे से gaming नहीं कर पाएंगे इसलिए कम से कम 4GB आपको आज के समय में लेनी ही चाहिए और ₹10000 के ऊपर आने वाले सभी फोन में 4GB से ज्यादा ही ram होती है। 

Storage

हम smartphone में storage की बात करें तो आज के समय में 10,000 से ऊपर आने वाले सभी smartphones इसमें 64GB तक storage तो मिलती ही है जिसमें से अधिकतर storage आपके Oprating system और installed apps ले लेते हैं, इसलिए आपको 64GB से अधिक storage वाला फोन खरीदना चाहिए। 

अगर आपके फोन में storage को update करने का option है या अलग से memory card लगाकर extend करने का option है तो उसके साथ भी आप जा सकते हैं। 

Battery

जब भी आप कोई नया फोन ले रहे हैं तो उसकी battery जरूर चेक करें और देखें कि उसमें आपको कितने mAh की battery मिल रही है और उस फोन का Review जरूर check करें और review के अंदर उसका battery backup जरूर चेक करें।

ध्यान दें कि लोग उसका battery का backup कितने घंटे का बता रहे हैं क्योंकि एक फोन लेते समय हम यह जरूर चाहते हैं कि हमारा फोन ज्यादा से ज्यादा battery backup दे जिससे हमें पूरा दिन charger फोन में घुसेड़े ना रखना पड़े। 

Make Your Choice

जब आपने ऊपर दिए हुए सभी बिंदुओं को विस्तार से जान दिया है तब आप बहुत सारे फोन को Amazon और Flipkart आती पर search करके अपने द्वारा चुने गए best phones ki list बना लें उसके बाद उनमें से ढूंढे कि आप के लिए ऊपर दिए गए बिंदुओं के हिसाब से best phones कौन सा होगा। 

Conclusion

यहां पर हमने विस्तार से जाना है कि आप अपने लिए एक Best Phone (Mobile Phone Buying Guide Hindi) किस प्रकार चुन सकते हैं आज के समय में एक Android Phone या एक Apple phone या हम यह कह सकते हैं कि एक Smartphone हाथ में होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि लोग उस फोन से ही आपका Status Judge करते हैं और रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी एक Smartphone की बहुत ज्यादा जरूरत है। 

मैंने आज तक बहुत से phones खरीदे हैं और बहुत से phones बेचे भी हैं तो मुझे पता है कि एक व्यक्ति को अपने budget के हिसाब से किस प्रकार का फोन लेना चाहिए और जैसा हम Market में देखते हैं कि हर दिन technology कुछ ना कुछ improve कर रही है तो आपको भी technology के साथ चलने के लिए अपने आप को update रखना होगा। 

इस article को पढ़ने के बाद आप यह अच्छे से सीख गए होंगे कि अपने लिए एक अच्छा phones किस प्रकार चुना जाता है जिससे आप अपने लिए भविष्य में एक best phones चुन पाएंगे और अपने परिवार वालों के लिए भी भविष्य में एक अच्छा phones चुन पाएंगे। 

Bhavesh

मेरा नाम भवेश बिश्नोई है मैं राजस्थान से हूं और अभी master in computer application कर रहा हूं मुझे Tech gadgets जैसे laptops, mobile phones, PC, speakers, Smartwatch, earphones, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना और इनका Review करना पसंद है। मैं आपको यहां पर अच्छे से अच्छे Tech gadgetsके बारे में जानकारी दूंगा तथा वह जानकारी बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष रुप से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *