Best Laptop Buying Guide Hindi [2021]



Laptop Buying Guide

आज हम Laptop Buying Guide Hindi के बारे में बात करने वाले हैं और हम यहां पर चर्चा करेंगे कि एक अच्छा Laptop कैसे choose करें एक अच्छे laptop को choose करने के लिए आपको किन-किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए।

अगर आपको एक अच्छा laptop चुनने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज हम इस पर विस्तार से बात करेंगे और मैं आपको दिखाऊंगा कि आप एक अच्छा Laptop कैसे चुन सकते हैं आप एक अच्छा Laptop खरीदने के लिए उसमें कौन-कौन सी चीजें देखेंगे और कौन-कौन सी चीजों को आप को ध्यान में रखना चाहिए।

हम जब भी कोई नया laptop लेते हैं तो हम वह 1 साल या 6 महीने चलाने के लिए नहीं लेते हम वह लंबे समय के लिए खरीदते हैं जैसे 2 साल या 3 साल के लिएलेते है, हम कोई नया laptop खरीदते हैं इसी कारण हमारे पैसे waste ना हो इसलिए मैं आपको एक अच्छा laptop अपने budget में कैसे चुनते हैं वह यहां पर बताने वाला हूं। 

Best Laptop Buying Guide Hindi

चलिए हम विस्तार से जानते हैं की आप एक अच्छा laptop इस प्रकार चुन सकते हैं या आपको एक अच्छा laptop चुनने की राह में किन-किन चीजों को ध्यान में रखते हुए laptop को चुनना है। 

अगर आप अपने लिए एक अच्छा laptop चुनना चाहते हैं तो आपको उसमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जिनके बारे में मैंने आपको यहां विस्तार से बताया है।   

Your Budget

अगर आप एक अच्छा laptop चुनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक नया laptop खरीदने के लिए आपका एक budget चुनना होगा आपका जितना budget होगा आप उतना ही अच्छा laptop खरीद सकते हैं इसलिए सबसे पहले अपना budget निर्धारित करें।   

जब आप अपना budget निर्धारित कर ले तब आप अपने budget के हिसाब से Amazon, Flipkart, etc website पर सर्च करें कि आपके budget के हिसाब से best laptop कौन सा है।   

BudgetCheck Laptops
Best Laptops Under 20000Link
Best Laptops Under 30000Link
Best Laptops Under 35000Link
Best Laptops Under 40000Link
Best Laptops Under 45000Link
Best Laptops Under 50000Link
Best Laptops Under 55000Link
Best Laptops Under 60000Link
Best Laptops Under 65000Link
Best Laptops Under 70000Link
Best Laptops Under 75000Link
Best Laptops Under 80000Link

आप यहां पर अपने budget के अनुसार laptops को Amazon and Flipkart पर check कर सकते हैं मैंने यहां पर सभी links आप को दे दिए हैं। 

इस प्रकार आपको जो laptop पसंद आता है आप उसे खरीद सकते हैं लेकिन पहले नीचे दिए गए सभी best Buying points को पढ़ लीजिए।   

Your Purpose for Buying a Laptop

अपने budget को निर्धारित करने के बाद आपको यह है भी निर्धारित करना है कि आप अपना laptop किस purpose के लिए ले रहे हो या आप अपना laptop किस काम के लिए लेना चाहते हो, आप अपना laptop जिस कार्य के लिए लेना चाहते हो उसी कार्य को ध्यान में रखते हुए आप कम budget में एक बहुत बढ़िया laptop ले सकते हो। 

इसी कारण से आप अपना एक purpose निर्धारित कर लें कि आप laptop किस कारण से लेना चाहते हो जैसे एक student पढ़ने के लिए laptop लेना चाहता है तथा एक businessman अपने business को संभालने के लिए laptop लेना चाहता है तथा एक programer में coding करने के लिए laptop लेना चाहता है, उसी प्रकार आप किस कार्य को करने के लिए laptop लेना चाहते हैं?  

Pick Your Operating System

आज के समय में market में बहुत सारे operating systems आपको मिलते हैं आपको क्या काम करना है उस हिसाब से आप अपना operating systems चुन सकते हैं आज market में बहुत सारे operating systems है लेकिन कुछ operating systems मुख्य रूप से मिलते हैं वह यह है –  

Linux

आज के समय में Linux बहुत ज्यादा popular हो रहा है और बहुत सारे ऐसे नए laptops में भी Linux आने लगा है अगर आप एक programmer में है या student है जो coding इत्यादि करना चाहते हैं तो आपके लिए Linux का laptops बहुत अच्छा हो सकता है।   

Windows

आप सभी ने Windows का नाम तो सुना ही होगा Windows, Microsoftकी तरफ से आता है जो बहुत पुराने समय से एक stable operating system के रूप में चल रहा है अगर आप एक businessman है या अपने office work के लिए laptop लेना चाहते हैं तो आप Windows laptop ले सकते हैं।   

Mac

आप सभी ने Apple का नाम तो सुना ही होगा एप्पल की तरफ से Mac operating system आता है Mac operating system security के लिए जाना जाता है और इसकी security तथा इसकी performance बहुत ही बढ़िया है अगर आपका budget अच्छा है तो आप Mac operating system या MacBook ही लीजिए।   

ChromeOS

अगर आप एक student है और पढ़ने के लिए laptop ले रहे हैं तो आप ChromeOS की तरफ जा सकते हैं आप अपने laptop में ChromeOS की मदद से Android वाला feel भी ले सकते हैं और एक laptop वाला feel भी सकते हैं।   

Know Your CPUs

Graphics Cards अगर हम graphic card की तरफ देखें तो बहुत सारे laptops में inbuilt graphic card होता है अर्थात आपके laptops के motherboard के साथ एक graphic card attached होता है जिसने आप हलके फुल्के काम कर सकते हैं जैसे HD movies देखना है हल्के फुल्के games खेलना इत्यादि।

लेकिन अगर आप एक gamer है और heavy games अपने laptop पर खेलते हैं या आप बड़ी videos को edit करते हैं तो आपको अलग से एक graphic card की जरूरत पड़ेगी जो आजकल बहुत सारे laptops नहीं मिलता है उसके लिए आपको अपना budget थोड़ा सा बढ़ाना पड़ेगा।

एक graphic card वाला laptop लेने के लिए आपका budget लगभग 60,000 तक होना चाहिए।    How Much RAM? आप अपने बजट के हिसाब से एक अच्छी RAM वाला laptop choose कर सकते हैं।

मेरे हिसाब से आप minimum 8GB RAM तो ले ही और उसके साथ-साथ आप RAM को लेते समय यह भी check करें कि आप future में उसमें external RAM लगाकर कितने GB तक RAM बढ़ा सकते हैं या RAM को बढ़ाने की क्या process है।   

How Much Storage Space?

अगर आप एक अच्छा Laptop लेना चाहते हैं तो Storage को आप को ध्यान में रखना होगा क्योंकि Storage एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु होता है आपका पूरा Oprating System आपके Laptop की Storage पर ही Install होता है।

आप जब नया Laptop नहीं तो ध्यान में रखें कि आप HDD (Hard Disk Drive) ना ले,हमेशा SSD (Solid State Drive) की तरफ ही जाएं क्योंकि SSD में आपको HDD के मुकाबले Performance ज्यादा अच्छी मिलेगी।  

आप कोई ऐसा Laptop ले सकते हैं जिसमें आपका Oprating System SSD में Install हो और Storage के लिए आपको HDD दी गई हो यह भी आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है।

Webcam and Other Ports

आपके Laptop का Webcam कैसा है तथा other ports कैसे हैं इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए आप इसके बारे में उसी Laptop के Model के Page पर पढ़ सकते हैं तथा इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं अगर आपको Meetings इत्यादि करना है तो आपको अलग से Camera ना Purchase करना पड़े इसीलिए आप पहले से यह ध्यान में रखें कि आपके Laptop का Webcam अच्छा हो।

Webcam के साथ-साथ USB Ports, Ethernet Ports इत्यादि सभी आपके Laptop में होने चाहिए जिससे आपको Future में External Moniter, pendrive आदि Connect करने में कोई Problem ना आए आप ध्यान रखें कि Afficiant Ports आपके Laptop में होने ही चाहिए।  

Battery Backup

अब सबसे महत्वपूर्ण चीज की बात आती है जो है Battery आपके Laptop का Battery Backup कितना है वह आपके काम की समय सीमा का निर्धारण करता है।

अगर आपके Laptop का Battery Backup अच्छा है तो आप लंबे समय तक बिना Disterb हुए काम कर सकते हैं जिससे आपकी Productivity बढ़ेगी और आप लंबे समय तक अपना काम कर पाएंगे।

अपने Budget के हिसाब से आप सभी Laptop को Compare कर सकते हैं कि वह दूसरे Laptop कितने समय का Battery Backup दे रहे हैं अगर हमारे हिसाब से देखा जाए तो कम से कम 7 से 8 घंटे का Battery Backup सामान्यतः 30,000 से ₹40,000 के Laptop में आता ही है इसीलिए आपका Budget अगर इससे ऊपर है तो आप इतना Battery Backup espect कर सकते हैं।    

Make Your Choice

जब आप नया Laptop खरीदने जाते हैं तब आप इन सभी चीजों जो मैंने आपको ऊपर बताई है इनकी List बना लें और हर एक Laptop में इन चीजों को देखें आपको जो Laptop पसंद आई और जो आपके Budget में हो उनको अलग से note कर के रख लें इसके बाद आप उनमें भी Compression करें और अपने Budget के हिसाब से एक अच्छा Laptop चुनकर आप उसे खरीद सकते हैं।  

Conclusion

आपको बधाई हो आप अपने Budget में एक अच्छा Laptop चुनना सीख गए हैं आपको पूरी तरह से पता चल गया है कि आप अपने Budget में एक अच्छा Laptop किस प्रकार चुन सकते हैं।

Bhavesh

मेरा नाम भवेश बिश्नोई है मैं राजस्थान से हूं और अभी master in computer application कर रहा हूं मुझे Tech gadgets जैसे laptops, mobile phones, PC, speakers, Smartwatch, earphones, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना और इनका Review करना पसंद है। मैं आपको यहां पर अच्छे से अच्छे Tech gadgetsके बारे में जानकारी दूंगा तथा वह जानकारी बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष रुप से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *