Best Laptops under 50000 in Hindi



आज हम यहाँ Best Laptops under 50000 की बात करेंगे और देखेंगे की इन कीमत में कोनसे Laptops आपको लेने चाहिए और कोनसे आपको नहीं लेने चाहिए।

आज के समय में हम लैपटॉप मार्केट की बात करेंगे तो मार्केट में बहुत सारे कैसे लैपटॉप हैं जिन्हें आप 50000 की कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे लैपटॉप है जिनकी कीमत मार्केट में 50000 है लेकिन उससे अच्छे लैपटॉप मार्केट में कम कीमत पर उपलब्ध है।

इसी कारण अच्छा लैपटॉप चुनना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और आप पिक अच्छा लैपटॉप चुनने के लिए जितना ज्यादा ऑनलाइन रिसर्च करते हैं आप इतना ज्यादा कंफ्यूज होने लगते हैं तो आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए तथा ₹50000 की कीमत में आपको अच्छा लैपटॉप सर्च करने के लिए हमने यह पोस्ट लिखी है।

Laptop Specification under 50000

चलिए अब हम बात करते हैं कि आप ₹50000 का एक लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ₹50000 रुपए की कीमत में लैपटॉप में क्या क्या होना चाहिए तथा इनमें से एक अच्छा लैपटॉप आप कैसे पसंद कर सकते हैं।

Build Quality

अगर आप ₹50000 का लेपटॉप खरीद रहे हैं तो आप को कम से कम एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी का लैपटॉप मिलना चाहिए भले ही laptop की बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक हो लेकिन एक अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक की क्वालिटी होनी चाहिए।

Processor

आज के समय में ₹50000 में लैपटॉप लेने जाए तो आपको अच्छा प्रोसेसर मिलता है लेकिन फिर भी कई लैपटॉप ऐसे ही हैं जिम में पुराना प्रोसेसर है जो ₹50000 की कीमत पर बिक रहे हैं इसलिए आप ध्यान रखें कि आप यही प्रोफेसर लें।

Intel

अगर आप Intel का processor ले रहे हैं तो आप कम से कम Intel i5 10th gen का प्रोसेसर नेम और अगर आपको ₹50000 में Intel i5 11th gen processor मिलता है तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी।

Rayzon

अगर आप Ryzen का processor ले रहे हैं तो आप को कम से कम Ryzen 5 के processor को लेना चाहिए।

Ram

₹50000 की कीमत में आपको कम से कम 8GB की रैम लैपटॉप में लेनी ही है अगर इससे ज्यादा रैम आपको मिलती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।

Storage (SSD/HDD)

कोशिश करें कि ₹50000 की laptop storage के लिए आप SSD storage के लिए ही जाए क्योंकि यह ज्यादा fast होती है जिससे आपका laptop अच्छा चलेगा।

आपको ₹50000 के laptop में कम से कम 500 GB की SSD होनी चाहिए या 240gb SSD के साथ में 1TB की hard disk drive हो तो भी यह अच्छा है।

Screen

आपको ₹50000 की कीमत में लैपटॉप लेना है तो आपको full HD display के साथ जाना चाहिए आप IPS panel display ले सकते हैं।

Keyboard

₹50000 की कीमत में आपको बहुत सारे laptops को मिलेंगे जिनके keyboard बहुत ही अच्छे होंगे तथा कुछ ऐसे laptops भी मिलेंगे जिनके keyboard ज्यादा खास नहीं होंगे।

आपको पता चला रुपए की कीमत में बहुत कम ऐसे laptops मिलेंगे जिनमें backlit keyboard मिलेगा अगर आपको ₹50000 की कीमत में अच्छा और backlit keyboard मिलता है तो आप जरूर लें।

Best Laptops under 50000 in Hindi

मैंने यहां पर आपको ₹50000 की कीमत में चार ऐसे laptop बताए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

इनमें से सबसे पहला laptop को मैं सबसे ज्यादा recommend करूंगा क्योंकि यह laptop बहुत ही अच्छा है जो आपको इस price range में i7 10th gen का processor तथा एक 1 TB SSD दे रहा है

Avita Liber Core i7 10th Gen

Top Pick

Specifications

  • Ram 16 GB
  • 1TB SSD
  • Intel i7 10 Gen processor
  • 14 inch Full HD LED Backlit TFT IPS Display

आपको सबसे पहले ₹50000 में इसी laptop को खरीदना चाहिए अगर आपको कोई laptop 50 से ₹55000 में मिलता है तो आप बिल्कुल भी इस laptop को miss ना करें।

Nokia PureBook X14

Specifications

  • Ram 8GB
  • 512 GB SSD
  • Intel core i5 10th gen Processor
  • Backlit keyboard
  • 14 inch, Black, 1.1 kg
  • 14 inch Full HD LED Backlit IPS Display with Dolby Vision

Hp Pavilion 14, Amd Ryzen 5-5625U

Specifications

  • Ram 8GB
  • 512 GB SSD
  • Amd Ryzen 5-5625U
  • Fhd Ips Micro-Edge Display
  • Windows 11 Home/Ms Office 2021 Lifetime
  • Weight – 1.4 kg

Lenovo Ideapad 3 AMD Ryzen 5 5500U

Specifications

  • Ram 8GB
  • 512 GB SSD
  • AMD Ryzen 5 5500U
  • FHD Thin & Light Laptop
  • Backlit keyboard
  • Weight – 1.65Kg

Conclusion

हमने यहां पर आपको आज Best Laptops under 50000 in India के बारे में बताया और हमें अच्छी तरह से जाना कि ₹50000 के अंदर आप कौन-कौन से अच्छे Laptops खरीद सकते हैं।

Bhavesh

मेरा नाम भवेश बिश्नोई है मैं राजस्थान से हूं और अभी master in computer application कर रहा हूं मुझे Tech gadgets जैसे laptops, mobile phones, PC, speakers, Smartwatch, earphones, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना और इनका Review करना पसंद है। मैं आपको यहां पर अच्छे से अच्छे Tech gadgetsके बारे में जानकारी दूंगा तथा वह जानकारी बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष रुप से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *