(Latest) Best Laptops Under 60000



Market में ₹60000 के बजट में बहुत सारे laptop उपलब्ध हैं उनमें से कोई एक अच्छा laptop चुनना बहुत मुश्किल है इसलिए हमने यहां पर आपको पूरी research करके 5 Best Laptops Under 60000 बताए हैं।

अगर आप ₹60000 के बजट में एक अच्छा laptop purchase करना चाहते हैं तो आपको market में बहुत सारे options मिलेंगे जिससे आप बहुत ज्यादा confuse हो जाएंगे कि आपको कौन सा laptop ₹60000 के बजट में लेना चाहिए।

सबसे पहले हमें यह देखना है कि आपका budget क्या है आपने अपने बजट के अनुसार ही laptop लेना है और आपका बजट 60000 पर निर्धारित है तो 60000 के लिए market में बहुत सारे अच्छे Laptops हैं जिनमें से 5 सबसे अच्छा Laptops की list में नहीं यहां पर दी है।

यहां पर जो भी laptops को बताए गए हैं वह बिल्कुल latest processor के साथ आते हैं और बहुत ही अच्छी value for money देते हैं।

Laptop Specifications under 60000

₹60000 के price में कौन-कौन से अच्छे laptops हो आते हैं यह जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि ₹60000 की price में आने वाले laptops में आपको क्या-क्या specification मिलेगी।

इससे आपको यह अंदाजा भी लग जाएगा कि इस specification से कम specification वाले laptops अगर ₹60000 के price में मिल रहे हैं तो वह over price हैं।

आपको ₹60000 में क्या-क्या specification एक laptops में लेनी है इसके बारे में भी जानकारी होगी।

Purpose for Buying a Laptop

सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप laptop क्यों खरीदना चाहते हैं अगर आपको यह निर्धारित हो जाए कि आप क्यों laptop खरीदना चाहते हैं तो आप उसी प्रकार का laptop खरीदेंगे जिससे आपका काम आसान हो।

अगर आप student हैं और laptop में Coding करना चाहते हैं तो आपको एक साधारण laptop जिसमें Coding हो जाए तथा उसकी screen अच्छी हो जो ज्यादा समय screen में देखने पर आंखें खराब ना करें वह laptop लेना चाहिए।

आप एक laptop gaming के लिए लेना चाहते हैं तो आपको उसमें एक अच्छा processor और अच्छा Graphic Card चाहिए होगा जिससे कि आप gaming कर सकें।

अगर आप तो video editing, photo editing, और designing के लिए एक laptop लेना चाहते हैं तो आपको उसमें अच्छा processor और graphic card और अच्छी screen की जरूरत होगी इसके लिए भी अलग से laptop market में उपलब्ध है।

Screen

आपको अपने काम के अनुसार laptop की अच्छी Screen प्रकार करनी चाहिए लेकिन कम से कम ध्यान रखें कि वह IPS Panel हो, और ज्यादा समय Screen पर देखने से हमें आंखें खराब होना या सिर दर्द करना ऐसी दिक्कतें ना आए इसीलिए हमें हमेशा एक अच्छी Screen prefer करनी चाहिए।

Keyboard

आपको laptop करते समय है keyboard पर जरूर ध्यान देना चाहिए सबसे पहले आप यह देख सकते हैं कि keyboard में key travel ठीक हो जिससे typing करने में आसानी रहे तथा वह keyboard, backlit keyboard भी हो जिससे आप रात में आसानी से typing कर पाए।

RAM

₹60000 के बजट में आपको कम से कम 8GB ddr4 RAM हर laptop में मिलती है और कुछ ऐसे laptop हैं जो आपको Offer के दौरान ₹60000 के बजट में 16GB ddr4 RAM उपलब्ध करवाते हैं।

Processor

अगर आपका बजट ₹60000 के करीब है तो आपको intel तथा AMD दोनों के Processor बहुत अच्छे मिल जाएंगे।

Intel

₹60000 के बजट में अगर आप intel का Processor लेना चाहते हैं तो आप को कम से कम है i5 11th Gen Processor तथा i5 12th Gen Processor के साथ जाना चाहिए मैं आपको suggest करूंगा कि आप i5 12th Gen Processor ही लें, क्योंकि यह बहुत ही अच्छा Processor है।

AMD Ryzen

अगर आप AMD Ryzen का Processor लेना चाहते हैं तो आप AMD Ryzen 5 के Processor ले सकते हैं, मेरे हिसाब से आपको AMD Ryzen 5 5600U के ऊपर के Processor ₹60000 के बजट में लेने चाहिए।

SSD vs HDD

इस बात में कोई शक नहीं है कि आपको ₹60000 के बजट में SSD लेनी चाहिए आप Minimum 512gb की SSD ₹60000 के बजट laptop में ले सकते हैं।

Bluetooth & WiFi

एक नया Laptop लेते वक्त यह जरूर देखें कि आपको उसमें connectivity port कौन से मिल रहे हैं आप ध्यान रखें कि आपको latest connectivity port ही मिले, फिलहाल latest connectivity port Bluetooth 5.2 तथा WIFI 6.0 है।

Battery Backup

₹60000 के बजट में आप को कम से कम 5 से 6 घंटे का Battery Backup हर laptop में मिलता है और इसके बाद कुछ laptop ऐसे हैं जिनमें आपको 8 से 10 घंटे का Battery Backup भी मिलता है।

Best Laptops under 60000 Hindi

यहां पर मैंने आपको 5 Best Laptops Under 60000 की List दी है और इनकी Specifications भी बताई है आप यहां से इनका Price Check कर सकते हैं।

HP Pavillion 14 Ryzen5 5625U
Best Laptops Under 60000

Specifications

  • 16 GB Ram
  • AMD Ryzen5 5625U
  • IPS Display, 400 Nits Brightness
  • 512 GB SSD
  • 6 to 7 Hours Battery Backup
  • FingerPrint reader
  • Backlit KB
Acer Aspire 5 Gaming i5 12th Gen
Acer Aspire 5 Gaming 12th Gen Intel Core i5

Specifications

  • 8 GB Ram
  • Intel i5 12th Gen 1240P
  • IPS Display, 250 Nits Brightness
  • NVIDIA GeForce RTX 2050) A515-57G
  • 512 GB SSD
  • 4 to 5 Hours Battery Backup
  • FingerPrint reader
  • Backlit KB
HP 15s i5 12th Gen

Specifications

  • 8 GB Ram
  • Intel i5 12th Gen 1240P
  • IPS Display, 250 Nits Brightness
  • 512 GB SSD
  • 5 to 6 Hours Battery Backup
  • Backlit KB
Mi Notebook Pro i5 11th Gen
Mi Notebook Pro Qhd+ IPS Anti Glare Display Intel Core I5-11300H

Specifications

  • 8 GB RAM
  • Intel Core I5-11300H
  • Qhd+ IPS Anti Glare Display
  • 512 GB SSD
  • 5 to 6 Hours Battery Backup
  • Backlit KB
HP Victus Ryzen 5 5600H
HP_victus

Specifications

  • 8 GB RAM
  • AMD Ryzen 5 5600H
  • 4GB Radeon RX5500M Graphics
  • Fhd+ IPS Anti Glare Display
  • 512 GB SSD
  • 4 to 5 Hours Battery Backup
  • Backlit KB

Conclusion

यहां पर हमने आपको Best Laptops Under 60000 के बारे में बताया और हम ने विस्तार से चर्चा की थी आपको ₹60000 के बजट में क्या-क्या Specifications मिलेगी और हमने आपको 5 सबसे Best Laptops जो ₹60000 के बजट में आते हैं उनकी list भी दी।

अपने लिए एक अच्छा laptop चुनने के लिए आप हमारी Laptop Buying Guide भी पढ़ सकते हैं उसमें हमने विस्तार से बताया है कि आप कैसे अपने लिए एक अच्छा Laptop का चुनाव कर सकते हैं।

Bhavesh

मेरा नाम भवेश बिश्नोई है मैं राजस्थान से हूं और अभी master in computer application कर रहा हूं मुझे Tech gadgets जैसे laptops, mobile phones, PC, speakers, Smartwatch, earphones, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना और इनका Review करना पसंद है। मैं आपको यहां पर अच्छे से अच्छे Tech gadgetsके बारे में जानकारी दूंगा तथा वह जानकारी बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष रुप से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *