Best Bluetooth Earbuds under 2000



Best Bluetooth earbuds under 2000

आज हम यहां best Bluetooth earbuds under 2000 के बारे में बात करेंगे। चलिए देखते है की under 2000 में आपको कौन कौन से Best Earbuds मिलते हैं।

हम यहाँ Best Earbuds के साथ ही इनकी quality, playback time और इनके features के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे।

आज के समय में एक अच्छे earbuds ढूंढना करना मुस्किल हो गया है बहुत ज्यादा बढ़ते competition के कारण अलग-अलग कम्पनी अपने अलग-अलग products बना रही हैं। जिससे हमे एक अच्छा और good quality earphone खरीदने में बहुत confusion होता हैं।

हम यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन Quality के earbuds research कर लेके आए है। जिस से आप confusion से बाहर निकल कर खुद के लिए एक अच्छा और अपने budget में earphone खरीद सके।

Bluetooth earbuds Specification under 2000

आपको Best Bluetooth Earbuds under 2000 की list देने से पहले हम बात कर लेते है की एक अच्छे earbuds के अंदर क्या-क्या quality होनी चाहिए।

आपको अपने लिए 2000 के budget में एक earbuds लेने से पहले उसमें कोनसे features देखने चाहिए।

हम जब भी online या offline earphone खरीदने का सोचते है तो हमारे दिमाग में काफी कुछ चल रहा होता है, की earbuds की quality बढ़िया हो, दिखने में सुंदर हो, battery लाइफ अच्छी हो, Bluetooth connectivity बढ़िया होनी चाहिए, बहुत सारे सवाल होते है।

  • Brand
  • Comfort
  • Bluetooth Version
  • Noise control
  • Touch-sensitive
  • Playback time
  • water resistant
  • Google assistant/Siri/Alexa
  • Latency

आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ पर मिलेंगे।

Brand

Earbuds खरीदने समय ध्यान रखे की एक अच्छी कम्पनी का हो और एक अच्छे brand का earbuds आप खरीदे, ताकी भविष्य में earbuds में कोई खराबी आ जाए तो आप उसे उस कम्पनी में जाकर ठीक करा सके।

अच्छे brand का earbuds की Quality भी अच्छी होती है। साथ ही इनके अंदर का system भी बहुत बढ़िया से काम करता हैं। इस list में जो भी earbuds आपको बताए गए है ये सभी बढ़िया Brand के है।

Comfort

Earbuds search करते समय ये ध्यान रखे की जो earbuds आप ले रहे है क्या वो आपके ear में comfertable है, जादा time आप कान में लगाए रखने से आपके कान में दर्द तो नहीं हो रहा।

ये बहुत जरूरी होता है, इन सभी earbuds के आगे की साइड में एक रबर का कवर लगा होता है जिससे ये कान में आसानी से फिट हो जाए और कान दर्द न करे।

Bluetooth version

Earbuds के अंदर सब में Bluetooth connectivity होती है। परंतु कुछ में old version होता तो कुछ नए version का उपयोग करते है। जैसे जादतर earbuds में आपको v5.1 देखने को मिलता है।

जो Earbuds नए version में आ रहे है उनमें v5.2 होता है Bluetooth v5.2 fast connection बनता है, और audio Quality को भी बेहतर बनाता है।

Noise control

अभी जो earbuds बाजार में आ रहे है वो लगभग extra noise को control करके बहुत कम कर देते है, ताकी आप जब किसी दोस्त से call पर बात कर रहे है तो उसे आपकी voice clear और साफ सुनाई दे। आपके आस पास हो रहे शोर को earbuds आपके दोस्त को न सुनाए।

Touch senctive

कुछ earbuds touch senctive होते है और कुछ touch senctive न होकर उनमें बटन का उपयोग किया जाता है। Touch और button में jyada फरक नही होता फिर भी touch senctive earbuds premium लगता है और stylish लगता है । Touch senctive earbuds smooth काम करता है।

Playback time

Earbuds खरीदने समय हमारे दिमाग में यही आता है की इसकी battery life क्या है? कितने hours तक इसकी battery निकल जायेगी? और ये सबसे जरूरी point बन जाता हैं। यहां जो earbuds में आपको बता रहा हु इसमें 30 hours तक का या इस से ऊपर तक का battery backup है।

इनको charge होने में भी जादा time नही लगता है। ASAP charge tecnology का उपयोग करके battery life अच्छी बना दी जाती है। इसलिए आपको कम से कम 20-25 hours playback वाले earbuds लेने चाहिए ताकी बार बार charge नहीं करने पड़े।

Water resistant

हमारी life में हम कभी घर पे होते है तो कभी बाहर और बदलते मौसम का हमे पता नही चलता ,पानी और धूल हमारे आस पास ही रहती है। इसलिए earbuds को IPX4 और IPX5 का उपयोग करके Water proof बना दिया जाता है।

जिससे अगर हम बारिश या पसीने से भीग जाएं तो हमारे earbuds के अंदर पानी नहीं जाएगा। यहां जो best Bluetooth earbuds बताए गए है ये सभी water resistant है।

Google assistant

कुछ earbuds के अंदर ये feature होता है की हम बोल कर command दे सकते है। और कुछ में ये feature नहीं दिया होता। हम “ok Google” या “siri” बोलकर voice command दे सकते है।

Voice से हम किसी को call कर सकते है, music control कर सकते है, कोई news सुन सकते है, और भी बहुत कुछ voice assistent से कर सकते हैं।

Latency

इसका मतलब है की आपके मोबाइल से Sound कितने समय में आपके earbuds तक पहुंच रहा है। ये feature gamer के लिए जादा ध्यान में रखना जरूरी होता ताकि gaming experience बढ़िया हो।

Latency जितनी कम होगी Sound quality उतनी जादा अच्छी होगी। इन top best Bluetooth earbuds under 2000 की list में आपको ऐसे earbuds भी मिल जायेगे जो आपके gaming के लिए भी उपयोगी है।

Best Bluetooth Earbuds under 2000

यहां पर हमने जाना है कि आप Best Bluetooth Earbuds under 2000 ढूंढ रहे हैं तो आपको उन्हें क्या-क्या चीजों को ध्यान में रखना चाहिए और उनके features क्या-क्या होने चाहिए।

ImageProductDetailPrice
Realme buds Q2s

Realme buds Q2s

  • 10mm Dynamic Bass Driver
  • 30hrs Playback Time
  • 10min Charge=3hrs Playback
  • Type C Charging Port
  • AI ENC For Calls
Check Price
Noise Buds Vs104

Noise Buds Vs104

  • 30hrs Playback Time
  • 10min Charge=2.5hrs Playback
  • Bluetooth v5.2
  • one-step syncing process
  • 13mm speaker driver
Check Price
boAt Airdopes 141

boAt Airdopes 141

  • 42hrs Playback Time
  • 5min Charge=75min Playback
  • Bluetooth v5.2
  • Dedicated gaming mode
Check Price
Boult Audio AirBass Z20 TWS

Boult Audio AirBass Z20 TWS

  • 40hrs Playback Time
  • 10min Charge=100min Playback
  • Bluetooth v5.1
  • Easy Paring
Check Price
OPPO Enco Buds Bluetooth

OPPO Enco Buds Bluetooth

  • 24hrs Playback Time
  • 10min Charge=100min Playback
  • Bluetooth v5.2
  • Dedicated game mode
Check Price
Blaupunkt Btw100

Blaupunkt Btw100

  • 40hrs Playback Time
  • 10min Charge=150min Playback
  • Bluetooth v5.1
  • Dedicated game mode
Check Price
Boult Audio AirBass PowerBuds

Boult Audio AirBass PowerBuds

  • 40hrs Playback Time
  • 8min Charge=150min Playback
  • Bluetooth v5.2
  • Dedicated game mode
  • Driver Size : 6mm
Check Price

इन सभी best Bluetooth earbuds under 2000 के बारे में सभी चीजें और इनकी जानकारी यहां पर दी गई है आप इनका मूल्य देख सकते हैं और अपने अनुसार एक Bluetooth earbuds under 2000 खरीद सकते हैं।


Checkout More Products –


Conclusion

हमने यहां पर Best Bluetooth Earbuds under 2000 के बारे में जानना है और विस्तार से इस पर चर्चा की, और यहां पर मैंने आपको 7 ऐसे Best Bluetooth Earbuds बताए जिन्हें आप Amazon से online खरीद सकते हैं और वह आपको ₹2000 के अंदर बहुत ही अच्छी value प्रदान करेंगे।

आप एक Best Bluetooth earbuds under 2000 ढूंढ रहें है तो आपको हमने यहाँ 7 ऐसे Best Bluetooth earbuds बताये है, जिनको जानने के बाद आपको Best Bluetooth earbuds की तलाश ख़त्म हो जाएगी।

आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते है। हम जल्दी से जल्दी आपका जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Bhavesh

मेरा नाम भवेश बिश्नोई है मैं राजस्थान से हूं और अभी master in computer application कर रहा हूं मुझे Tech gadgets जैसे laptops, mobile phones, PC, speakers, Smartwatch, earphones, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करना और इनका Review करना पसंद है। मैं आपको यहां पर अच्छे से अच्छे Tech gadgetsके बारे में जानकारी दूंगा तथा वह जानकारी बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष रुप से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *